उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा-कांड्रा मेन रोड, आदित्यपुर स्थित उत्कल किआ शोरूम में 21 मई बुधवार की शाम 4 बजे नई किआ कैरेंस क्लेविस का भव्य शुभारंभ किया गया. किआ कैरेंस क्लेविस अपनी बोल्ड डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. इसमें किआ का डिजिटल टाइगर फेस, स्टार मैप एलईडी डीआरएल्स, ड्यूल पैन पैनोरामिक सनरूफ, 17” क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं.
इंटीरियर में 26.62” ड्यूल डिस्प्ले पैनल, वेंटिलेटेड सीट्स, बोस के 8 स्पीकर्स वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, मल्टीलैंग्वेज वॉयस कमांड और 6 एयरबैग जैसी लग्ज़री सुविधाएं दी गई हैं.ग्राहकों में इस गाड़ी को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखा गया और लांच के साथ ही बुकिंग में तेज़ी आई. एक उत्साहित ग्राहक ने कहा, क्लेविस वो कार है जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार था. ये बिल्कुल भविष्य की कार जैसी लगती है. बुकिंग के लिए उत्कल किआ के मोबाइल नंबर-9031064931 से संपर्क किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।