उदित वाणी, खरसावां: खरसावां के देहरीडीह निवासी और मध्य विद्यालय, जोरडीहा के शिक्षक अमरेश कुमार सिन्हा का आज भुवनेश्वर स्थित अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय तक पत्रकारिता से भी जुड़े रहे थे और साहित्यिक जगत में उनकी ख्याति थी. उनके असमय निधन से शिक्षा और साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
तेज रफ्तार बाइक बनी हादसे की वजह
रविवार शाम करीब 6 बजे, अमरेश कुमार सिन्हा अपने घर के बाहर खरसावां-कुचाई मार्ग पर टहल रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के लिए भुवनेश्वर तक का सफर, लेकिन नहीं बच सकी जान
घटना के तुरंत बाद उन्हें तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर भुवनेश्वर के उत्कल हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां आज सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
शिक्षा और साहित्य के प्रति समर्पित जीवन
45 वर्षीय अमरेश सिन्हा अपने पिता एस.एस. सिन्हा की दूसरी संतान थे. वे पूर्व में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार भी रह चुके थे और लेखन के क्षेत्र में विशेष रुचि रखते थे. उनके निधन से उनके परिवार, सहकर्मियों और विद्यार्थियों में शोक व्याप्त है.
परिवार में शोक, पीछे छोड़ गए दो संतान
अमरेश कुमार सिन्हा अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं. उनके आकस्मिक निधन से परिवार और परिचितों में शोक की लहर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।