उदित वाणी, कांड्रा: खरसावां पुलिस ने अवैध अफीम की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आमदा ओपी अंतर्गत लखन डीह गांव में सुरु डैम से सटे जंगली क्षेत्र में छापेमारी की. यहां, पुलिस ने सुरु नाला के पास अवैध अफीम की फसल में चीरा लगाते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, उनमें सोयना मुंडा (25) और रुईया मुंडा (55) शामिल हैं. इन दोनों के पास से अफीम की फसल में चीरा लगाने में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए.
अवैध अफीम की खेती जारी थी
हालांकि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे थे, फिर भी लखन डीह गांव में अवैध अफीम की खेती चल रही थी. अफीम में फूल और फल लग चुके थे और अब इसकी अंतिम ओरेशन प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई.
छापेमारी दल
इस बड़ी कार्रवाई में खरसावां सीओ कैप्टन सिंकू, थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा, और रायजामा एसएसबी बटालियन के जवानों समेत कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।