उदित वाणी, जमशेदपुर: मार्च का महीना ज्योतिष दृष्टि से खास महत्व रखता है. इस महीने में सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे खरमास की शुरुआत हो गई है. हर बार जब सूर्यदेव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो यह समय खरमास कहलाता है. खरमास का समय हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दौरान सभी मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध होता है. इस वर्ष खरमास 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल 2025 तक रहेगा. आइए जानते हैं कि इस दौरान क्या कार्य करने चाहिए और कौन से मुहूर्त शुभ होंगे.
खरमास में क्यों नहीं होते शुभ कार्य?
ज्योतिषियों के अनुसार, जब सूर्य देव गुरु बृहस्पति के घर प्रवेश करते हैं, तो उनका प्रभाव कमजोर हो जाता है. सूर्य की स्थिति कमजोर होने के कारण इस दौरान शादी-विवाह, सगाई, मुंडन, यात्रा, खरीदारी और अन्य मांगलिक कार्यों को न करने की सलाह दी जाती है. यह समय घर परिवार में शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए होता है.
खरमास में खरीदारी के शुभ मुहूर्त
हालांकि खरमास के दौरान शुभ कार्यों की मनाही है, लेकिन इस अवधि में कुछ खास मुहूर्त होते हैं, जिनमें खरीदारी की जा सकती है. 2025 में खरमास के दौरान कुछ विशेष योग बन रहे हैं:
सर्वार्थ सिद्धि योग 19 और 20 मार्च को बन रहा है.
अमृत सिद्धि योग 6 और 7 अप्रैल को रहेगा.
पुष्य नक्षत्र 6 और 7 अप्रैल को है, जब आप गुड़ी पड़वा के दिन भी खरीदारी कर सकते हैं.
खरमास 2025 में विवाह के मुहूर्त
14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा, जिसके दौरान विवाह जैसे मांगलिक कार्यों का आयोजन नहीं किया जाएगा. लेकिन 13 अप्रैल के बाद विवाह के लिए शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे. आइए जानें 2025 में विवाह के लिए शुभ तिथियां:
अप्रैल 2025 में शुभ विवाह मुहूर्त
14 अप्रैल, सोमवार
16 अप्रैल, बुधवार
17 अप्रैल, बृहस्पतिवार
18 अप्रैल, शुक्रवार
19 अप्रैल, शनिवार
20 अप्रैल, रविवार
21 अप्रैल, सोमवार
25 अप्रैल, शुक्रवार
29 अप्रैल, मंगलवार
30 अप्रैल, बुधवार
मई 2025 में शुभ विवाह मुहूर्त
1 मई, बृहस्पतिवार
5 मई, सोमवार
6 मई, मंगलवार
8 मई, बृहस्पतिवार
10 मई, शनिवार
14 मई, बुधवार
15 मई, बृहस्पतिवार
16 मई, शुक्रवार
17 मई, शनिवार
18 मई, रविवार
22 मई, बृहस्पतिवार
23 मई, शुक्रवार
24 मई, शनिवार
27 मई, मंगलवार
28 मई, बुधवार
जून 2025 में शुभ विवाह मुहूर्त
2 जून, सोमवार
4 जून, बुधवार
5 जून, बृहस्पतिवार
7 जून, शनिवार
8 जून, रविवार
जुलाई से अक्टूबर 2025 तक विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।