उदित वाणी, जमशेदपुरः शनिवार को केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में फ्रेशर्स नाइट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शरद चंद्रन,एकेडमिक निदेशक लक्ष्मी शरद, प्रधानाध्यापिका शर्मिला मुखर्जी, मुख्य अध्यापिका अलमेलु रविशंकर, हाई स्कूल को- ऑर्डिनेटर जतिंदर कौर पनेसर, प्लस टू कोऑर्डिनेटर टी वीणा समेत 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी के स्वागत भाषण के साथ हुआ. तत्पश्चात स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया. एकेडमिक डायरेक्टर लक्ष्मी शरद ने इस कार्यक्रम पर अपने प्रेरक शब्दों में यह कहा कि नेता अनुयाई नहीं बनाते ,और अधिक नेता ही बनाते हैं. नए सत्र के कक्षा 11वीं के छात्र- छात्राओं के लिए कई प्रस्तुतियां दी गई जिनमें, समूह नृत्य, रैम्प वॉक और बैश भी शामिल थे .
विद्यालय के निदेशक श्री शरद चंद्रन ने अपने भाषण में छात्रों से यह अपील की कि वे खुद को सशक्त बनाएं और स्वयं को किसी भी परिस्थिति में ढालने की अनुमति दें. ताकि वे समाज में शानदार नेता बनकर उभरें.
विनीत ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया और निहारिका हरपाल को सर्वश्रेष्ठ पोशाक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अंतत: मिस्टर फ्रेशर 2022 के रूप में सौरव कुमार राय और मिस फ्रेशर 2022 के रूप में मौपी सरकार के नामों की घोषणा की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।