उदित वाणी, कोच्चि: केरला ब्लास्टर्स एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दस मैचों के लम्बे इंतजार और 2016 के बाद आखिरकार एफसी गोवा को हराने में सफलता हासिल की। ब्लास्टर्स ने रविवार को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2022-23 के मैचवीक 6 मुकाबले में गौर्स को 3-1 से हराकर अपने घरेलू समर्थकों को जश्न मनाने का मौका दिया।
ब्लास्टर्स के लिए उसके विदेशी खिलाड़ियों एंड्रियन लुना (42वें), दिमित्रियोस डायमांटाकोस (45+1वें) और इवान कालिउजनी (52वें मिनट में) ने गोल दागे। यूक्रेनी मिडफील्डर इवान कालिउजनी को टीम के लिए तीसरा गोल करने और मिडफील्ड पर मजबूत प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अपनी तीसरी जीत से मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक के ब्लास्टर्स अंक तालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। केरला ब्लास्टर्स ने छह मैचों में तीन जीत और तीन हार से नौ अंक बना लिए हैं। वहीं, कोच कार्लोस पेना के गौर्स अपनी दूसरी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बरकरार हैं। एफसी गोवा ने पांच मैचों में तीन जीत और दो हार से नौ अंक जुटाए हैं।
मैच का पहला गोल 42वें मिनट में आया, उरुग्वे के अटैकिंग मिडफील्डर एंड्रियन लुना ने एक आसान से मौके पर स्कोर करके केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी। दाहिनी तरफ से गोललाइन के करीब से राहुल केपी ने क्रॉस डाला, जिस पर लुना हैडर लगाने से चूक गए और गेंद पहुंची सहल अब्दुल समद के पास। सहल ने एक टर्न से अपने साथ लगे गोवा के डिफेंडर को छकाया और फिर बाएं पैर से शॉट लगाया। लेकिन गेंद के साथ सही ढंग से कनेक्शन नहीं बनने के कारण उनका प्रयास लुना के लिए पास में बदल गया और उरुग्वे के अटैकिंग मिडफील्डर ने बाएं पैर से गेंद को गोलपोस्ट की दिशा दिखाकर अपना काम पूरा किया जबकि गोलकीपर धीरज मोइरांगथेम के पास कोई मौका नहीं था।
तीन मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 45+1वें मिनट में ग्रीक स्ट्राइकर दिमित्रियोस डायमांटाकोस ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके केरला ब्लास्टर्स की बढ़त को दोगुनी करके स्कोर 2-0 कर दिया। मेजबान टीम को यह आसान मौका उस समय मिला, जब 45वें मिनट में दिमित्रियोस बॉक्स के अंदर छह गज की दूरी से शॉट लेने ही वाले थे कि सेंटर-बैक अनवर अली ने गेंद तक पहुंचने के चक्कर में ग्रीक स्ट्राइकर को गिराकर फाउल कर दिया। इस पर रैफरी राहुल कुमार गुप्ता ने केरला ब्लास्टर्स के पक्ष में पेनल्टी किक और अनवर को येलो कार्ड देने में कोई देरी नहीं की। इसके बाद दिमित्रियोस ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर धीरज गच्चा खाकर विपरीत दिशा की तरफ डाइव लगा बैठे।
52वें मिनट में यूक्रेनी मिडफील्डर इवान कालिउजनी ने गोल करके केरला ब्लास्टर्स एफसी की बढ़त को 3-0 कर दिया। दिमित्रियोस डियामांटाकोस के क्रॉस पर इवान ने लगभग 25 गज की दूरी से करारा लॉन्ग रेंज लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर बेहतरीन गोल कर डाला जबकि गोलकीपर धीरज अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में विफल रहे।
67वें मिनट में मोरोक्कन विंगर नूह वेल सदौई ने हैडर से गोल करके एफसी गोवा को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-3 कर दिया।
दाहिनी तरफ से सेरीटन फर्नांडीस ने क्रॉस डाला, जिस पर नूह ने हैडर करके गेंद को गोलजाल में उलझा दिया। केरला के गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने अपने बायीं तरफ डाइव जरूर लगाई लेकिन वो नाकाम रहे।
यह दोनों टीमें के बीच हीरो आईएसएल में 17 मुकाबला था और ब्लास्टर्स ने आज चौथी बार जीत हासिल की है जबकि गौर्स ने नौ मौकों पर जीत हासिल की है। दोनों के बीच चार मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।