उदित वाणी, जमशेदपुर: आज तुलसी भवन बिस्टुपुर में मासिक काव्य कलश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन और तुलसी भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी के चार प्रमुख साहित्यकारों यशपाल, रघुवीर सहाय, इलाचंद्र जोशी, और बालकृष्ण शर्मा ‘नवीब’ की जयंती धूमधाम से मनाई गई. यह आयोजन संस्थान के प्रयाग कक्ष में हुआ, जहां साहित्यिक उत्सव के साथ साथ काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. सरस्वती वंदना का गायन डॉ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने किया. स्वागत भाषण तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी ने की, जबकि संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाठक ‘स्नेही’ ने किया.
साहित्यकारों की श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में यशपाल, रघुवीर सहाय, इलाचंद्र जोशी और बालकृष्ण शर्मा ‘नवीब’ की जयंती के मौके पर इन महान साहित्यकारों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई. सुरेश चंद्र झा, नीलिमा पाण्डेय, शकुन्तला शर्मा और अजय प्रजापति ने इन साहित्यकारों का साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया.
काव्य कलश का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ‘काव्य कलश’ का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के 36 रचनाकारों ने अपने स्वरचित काव्य पाठ से मंच को सजाया. काव्य पाठ करने वाले प्रमुख रचनाकारों में अशोक कुमार गौड़, पुनम शर्मा स्नेहिल, जोबा मुर्मू, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, लक्ष्मी सिंह ‘रुबी’, वीणा कुमारी ‘नंदिनी’, सुस्मिता मिश्रा, सुरेश चंद्र झा, बलविंदर सिंह, नीलिमा पांडेय, डॉ. वीणा पांडेय ‘भारती’, और कई अन्य काव्य प्रेमियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया.
कार्यक्रम की महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस कार्यक्रम में साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा, झारखंड प्रदीप के संपादक सिद्धनाथ सिंह, प्रसन्न वदन मेहता की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही. कार्यक्रम के अंत में डॉ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने आभार व्यक्त किया, जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।