उदित वाणी, जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. परसुडीह बाजार समिति मतगणना केंद्र में सुबह से गहमा गहमी के बाद देर शाम जिप संख्या 8 से कविता परमार और लक्ष्मी देवी के बीच संघर्ष काफी रोमांचक हो गया. हालांकि अति दिलचस्प मुकाबले में कविता परमार को जीत हासिल हुई. उन्होंने लक्ष्मी देवी को पराजित किया. कविता परमार को1759 वोट से जीत मिली है. कविता को 9543 और लक्ष्मी देवी को 7824 वोट मिले.
उधर दिन भर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के वोटों की गिनती हुई और सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया भी जारी रही. बाज़ार समिति परिसर के सामने समर्थक देर शाम डटे रहे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।