समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे
उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इकाई की ओर से 13 मार्च, गुरुवार को होली के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. रवीन्द्र भवन, बिष्टुपुर में शाम 5 बजे से होने वाले सम्मेलन में देशभर के पांच जाने-माने कवि शिरकत करने जा रहे हैं, जो हास्य-व्यंग्य के साथ ओज और सौंदर्य की कविता का रस बहाएंगे.
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सचिव राजेश रिंगसिया, कोषाध्यक्ष सीए अंकित अग्रवाल और सदस्य विवेक चौधरी ने जानकारी दी है कि इस कवि सम्मेलन में हास्य-व्यंग्य के साथ सौंदर्य की रसधारा भी बहेगी.
इस सम्मेलन में आने वाले कवियों के नाम हैं – रायपुर के अनूठे और सुरीले हास्य कवि अजय अटपट्टू, जयपुर से लॉफ्टर चैलेंज फेम सुप्रसिद्ध कवि केसरदेव मारवाड़ी, नाथद्वारा (राजस्थान) के सुनील व्यास, श्रृंगार रस की कवयित्री सरिता सरोज और नवलगढ़ के हरीश हिन्दुस्तानी.
कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे. इस कवि सम्मेलन में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले राजकुमार चंदुका, विजय मित्तल, शंकर सिंघल, अरुण बाकरेवाल, कमल सिंघानिया और पवन सहरिया ने बताया कि यह शाम खास होगी, जिसमें शहरवासी अच्छी कविताओं का आनंद ले सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।