उदित वाणी, जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद कोल्हान, विशेषकर जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में भय का माहौल है. मई-जून की गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने का सपना देखने वाले सैकड़ों परिवार अब अपना प्लान बदलने को मजबूर हो गए हैं. ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक, भारी संख्या में लोग अपनी बुकिंग्स रद्द करा रहे हैं.
ट्रैवल ऑपरेटर्स का कहना है कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद स्थानीय सैलानी किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं. अब वे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, दार्जिलिंग, गोवा और दक्षिण भारत के हिल स्टेशन जैसे अन्य विकल्पों की तलाश में जुट गए हैं.
कश्मीर जाने का 100% कैंसिलेशन ट्रेंड
जानकारों के मुताबिक, इस साल मई-जून में कोल्हान से करीब 2000 लोगों का कश्मीर जाने का प्लान था. इन लोगों ने पहले ही फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट की बुकिंग्स कर ली थीं, लेकिन अब लगभग 100% यात्रियों ने अपनी योजना रद्द कर दी है. कई लोग ऑनलाइन टिकट कैंसिल कर रहे हैं, जबकि कुछ अपने टूर एजेंट्स के जरिए बुकिंग रद्द करवा रहे हैं.
साकची के एक ट्रैवल एजेंसी संचालक ने बताया, “पहलगाम में हुए हमले के बाद एक भी नया बुकिंग नहीं आया है, उल्टा पहले से बुक यात्रियों का कैंसिलेशन लगातार जारी है.”
370 हटने के बाद बढ़ा था आकर्षण, अब फिर भय हावी
धारा 370 हटने के बाद कश्मीर एक बार फिर पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गई थी. झारखंड, खासकर कोल्हान क्षेत्र से हर साल बड़ी संख्या में लोग कश्मीर जा रहे थे, लेकिन अब हालात एकदम बदल गए हैं.
स्थानीय लोगों की राय
मानगो निवासी महेश अग्रवाल ने बताया, “हमने मई में कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब वह रद्द कर दी है. हम अब वैकल्पिक पर्यटन स्थल पर जाने का विचार कर रहे हैं.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।