उदित वाणी, जमशेदपुर: सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का व्रत 13 अक्तूबर गुरुवार को करेंगी, सभी सुहागन महिलाएं और जिनका विवाह तय है, वे युवतियां करवा चौथ व्रत रखती हैं.
जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में इस पर्व की खूब रौनक देखी जा रही है. बाजारों में चहल पहल रही. सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों के अलावा आभूषण दुकानों में भी जमकर खरीदारी की महिलाओं ने.
पंचांग के अनुसार, हर साल करवा चौथ व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. उसमें भी इस बात का ध्यान रखा जाता है कि चतुर्थी तिथि में ही चंद्रोदय हो. करवा चौथ का व्रत बिना चंद्रमा की पूजा किए पूर्ण नहीं हो सकता है क्योंकि चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रती महिलाएं पारण करती हैं.
इस आधार पर देखा जाए तो इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 13 अक्टूबर को देर रात 01.59 बजे हो रहा है और चतुर्थी तिथि 14 अक्टूबर को तडक़े 03.08 एएम पर समाप्त हो रही है. ऐसे में करवा चौथ व्रत के लिए उदया तिथि 13 अक्टूबर को है और इस दिन रात्रि में चतुर्थी तिथि में ही चंद्रोदय हो रहा है. इस वजह से इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाना श्रेष्ठ है.
करवा चौथ पूजा मुहूर्त
13 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 54 मिनट से शाम 07 बजकर 09 मिनट तक है.
करवा चौथ चंद्र अघ्र्य व पारण समय
13 अक्टूबर को करवा चौथ को चंद्रमा को अघ्र्य दिया जाएगा और इसके साथ ही पति के हाथों पानी पीकर व्रत को पूरा किया जाएगा.
पति को ऑनलाइन देख करेंगी व्रत
आज के डिजिटल युग में करवा चौथ व्रत करने का तरीका भी बदल रहा है. इसमें ऑनलाइन का अक्स भी दिखने लगा है. अपने से दूर रहने वाले पतियों की फोटो की जगह उनका लाइव दीदार करने का चलन बढ़ा है.
शहर में इस बार भी दूसरे स्थानों पर रहनेवाले पतियों को मोबाइल पर लाइल देखकर व्रत करने की तैयारी की है. यही कारण है कि अब लाइव पूजा, आरती और दर्शन के बाद लाइव आशीर्वाद भी मिल रहा है.
शहर में कई ऐसी महिलाएं हैं जिनके पति छुट्टी नहीं मिलने के कारण करवा चौथ पर घर नहीं आ सके हैं. ऐसे में उनकी पत्नियां वीडियो कॉल कर पूजा और आरती के बाद आशीर्वाद लेंगी और व्रत खोलेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।