उदित वाणी, जमशेदपुर: कार्तिक माह का आज (मंगलवार) आखिरी दिन है. आज कार्तिक पूर्णिमा है. पूर्णिमा के दिन दान, स्नान और सूर्यदेव को अर्घ्य देने का महत्व है.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति जुगसलाई पर आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान एवं दान किया. चंद्रग्रहण के कारण आज सुबह 8:00 बजे से मंदिरों के पट बंद हो जाने थे. इस कारण श्रद्धालुा 3:30 बजे भोर से ही नदी पहुंचने लगे थे. उनके लिए लाइट, चाय-बिस्कुट और पानी दातुन की व्यवस्था छठ घाट समिति की ओर से की गई थी.
आस्था पुण्य से भरे सभी श्रद्धालु स्नान किए दान एवम महाकालेश्वर मंदिर और काली मंदिर में पूजा अर्चना किए. श्री श्री महाकालेश्वर समिति के सेवा शिविर में विजय सिंह पप्पू, अमर सिंह, हीरालाल प्रजापति, विजेंदर सिंह, रवि शर्मा, विशाल रजक, सतीश गोयल, श्याम गुप्ता, विमल शर्मा, नारायण सिंह, पप्पू सिंह राकेश, वीर सिंह एवम सभी सदस्य मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।