उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज साकची की साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था ‘स्पार्क’ (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) द्वारा शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज ऑडिटोरियम में एक सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की. इसमें हिंदी, उर्दू, बांग्ला, ओड़िआ तथा अंग्रेजी जैसी भाषाओं के प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ फिरोज आलम, प्रो मोहम्मद ईसा, डॉ बी एन त्रिपाठी, डॉ अनुपम मिश्रा तथा डॉ बसूधरा राय ने विभिन्न भाषाओं तथा मातृभाषाओं की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए.
इस अवसर पर इपशीदा अंकित उम्मे हबीबा, सुशांत तथा आयशा फिरदौस ने अलग-अलग भाषाओं में प्रसिद्ध कवियों की कविताएं प्रस्तुत कीं. सभा का संचालन अद्रिजा मलिक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो ए के दास ने किया. इस सभा में कॉलेज के सचिव डा मोहम्मद जकरिया के अलावा स्पार्क के कोऑर्डिनेटर डॉ यहिया इब्राहीम, डॉ इफ्तिखार नबी, डॉ फिरोज इब्राहीमी, डॉ इंद्रसेन सिंह, डा कौसर तसनीम, डॉ तूफैल अहमद तथा मेजर डॉ फखरुद्दीन अहमद उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।