उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज में अब छात्र-छात्राएं डिग्री की पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास की पढ़ाई भी कर सकेंगे. इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया. अनुबंधन एक त्रिपक्षीय समझौता था जिसमें महाविद्यालय के साथ प्रशिक्षण संचालित करने वाली कंपनी लर्निंग स्किल्स लिमिटेड तथा जे एस डी एम एस (झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसायटी, रांची) मिलकर काम करेंगे.
इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि झारखंड सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत करीम सिटी कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत एंप्लॉयबिलिटी एक्सीलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग (एक्सेल) के तहत छात्र-छात्राओं को ऑफिस ऑपरेशन एक्सक्यूटिव और फील्ड सर्वे इनामुललेटर के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल कम्युनिकेशन स्किल्स और आईटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होगा.
प्रशिक्षण देने वाली कंपनी के हेड विजय कुमार एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रेया बनर्जी ने करीम सिटी कॉलेज में पहुंच कर डॉक्टर मोहम्मद रेयाज एवं स्किल प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर तथा वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोअज्जम नजरी के साथ प्रशिक्षण प्रारंभ करने की योजना बनाई गई. इस अवसर पर डॉ आफताब आलम खान तथा प्रो गौहर अजीज के अलावा कई प्राध्यापक मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।