उदित वाणी, जमशेदपुर: कपाली ओपी क्षेत्र के अशरफी मस्जिद टीओपी चौक के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 6-7 अज्ञात अपराधियों ने मजार लाइन के रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र नाजिश पर डाइगर से हमला कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजार लाइन निवासी नाजिश और जुनैद किसी काम से डिजिटल प्रिंट डिलाइट दुकान, टीओपी गए थे. इसी दौरान अचानक 6-7 युवक वहां पहुंचे और नाजिश पर डाइगर से हमला कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर तुरंत फरार हो गए.
घटना की सूचना कपाली ओपी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
हमले में घायल नाजिश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाजिश गोविंद विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।