उदित वाणी, कांड्रा: कांड्रा थाना क्षेत्र के मेन रोड पर शुक्रवार देर रात आग लगने की घटना से चार फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस आग में दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि दो अन्य को आंशिक नुकसान पहुंचा. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन दुकानदारों ने आशंका जताई है कि इसके पीछे एक विक्षिप्त महिला हो सकती है, जो अक्सर कचरे में आग लगाती रहती है.
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
गश्ती के दौरान कांड्रा थाना पुलिस की नजर दुकानों में लगी आग पर पड़ी. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आधुनिक अग्निशामक वाहन को बुलवाया. दमकलकर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगर समय रहते पुलिस ने कदम नहीं उठाया होता, तो यह आग विकराल रूप ले सकती थी और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले सकती थी.
पुलिस कर रही जांच
दुकानदारों के अनुसार, इलाके में एक महिला अक्सर कचरे में आग लगाती देखी गई है, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि इस घटना में भी उसी का हाथ हो सकता है. फिलहाल, कांड्रा पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुट गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।