उदित वाणी, कांड्रा: गुरुवार को कांड्रा थाना पुलिस द्वारा शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च कांड्रा थाना से शुरू होकर कांड्रा स्टेशन रोड, कांड्रा बाजार और एसकेजी कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों से होते हुए संपन्न हुआ.
पुलिस का फ्लैग मार्च – लोगों में विश्वास बनाए रखने की कोशिश
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया. उन्होंने बताया कि यह फ्लैग मार्च पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है. पुलिस की लगातार उपस्थिति से लोगों में विश्वास बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिल रही है.
जिला पुलिस की टीम भी रही शामिल
इस फ्लैग मार्च में कांड्रा थाना प्रभारी के साथ जिला पुलिस के कई जवान भी मौजूद थे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया और जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।