- सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
उदित वाणी, कांड्रा: उमेश नगर चांडिल स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय की सिल्वर जुबली के अवसर पर वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रंजीत लोहरा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागतगान एवं बंदना नृत्य के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्य अतिथि के भाषण के पश्चात विभिन्न क्रिया-कलापों व कक्षा में अव्वल आए 2021-2022 के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों तथा प्रधानाचार्य सपा बनजी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय का वार्षिक विवरण जारी किया। जिसमें उन्होंने सभी को अवगत कराया कि विद्यालय के भवन का कुछ ही दिनों में विस्तारीकरण होने वाला है जिसमे बच्चों के कौशल शिक्षा के विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेस अन्य प्रयोगशालाओं को विकसित किया जाएगा। साथ ही विद्यालय से चल रहे जूनियर छात्रावास का भी विस्तारीकरण किया जा रहा जिसमें नर्सरी से 12वीं तक के की सुविधाओं सहित रहने का अवसर दिया जाएगा।
इसके साथ ही अभिभावकों को सुविधा एवं जरूरतों को देखते हुए इस वर्ष दयावती मोदी पब्लिक जूनियर स्कूल प्रारंभ किया गया इसका भी विस्तारीकरण किया जा रहा है।
कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य,नाट्य, अतुल्य भारत प्रस्तुत किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों की वेशभूषा एवं संस्कृति की झलक देखने को मिली इसमें प्रत्येक छात्र -छात्राओं ने उत्साह एवं जोश के साथ अपना-अपना योगदान दिया जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम का संचालन सुमित कुमार एवं प्रज्ञा भारती द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। विद्यालय के हेड ब्वॉय मिथुन रंजन सिंह सरदार द्वारा आए हुए सभी अतिथियों अभिभावकों ,स्कूल प्रबंधन एवं दर्शकों का धन्यवाद के साथ प्रोग्राम समाप्त हुआ। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों,अभिभावकों एवं दर्शकों ने उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, विद्यालय प्रबंधन राजीव बोबाल, जे .सी.चावला, आर के शर्मा, अरुण कुमार उपस्थित थे ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।