उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की अध्यक्षता में जुगसलाई नगर परिषद में एक बैठक हुई. बैठक में विधायक ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए 10 दिनों के अंदर उनका निराकरण करने को कहा.
विधायक श्री कालिंदी ने इस्लाम नगर में 200केवीए के दो ट्रांसफार्मर की रिकंडीशनिंग करने, महतोपाड़ा रोड में 200 केवीए के एक ट्रांसफॉर्मर की रिकंडीशनिंग करने, हिल व्यू रोड में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर एवं केबल की व्यवस्था करने, गौरी शंकर रोड संकट मोचन मंदिर में 200 केवीए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने, नया बाजार राम टेकरी रोड शीतला मंदिर के नीचे बच्चू लाल के घर के सामने 1 किलोमीटर तक हाईटेंशन तार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बदलने और रफीगंज मोहल्ला में पानी की समस्या का समाधान करने को कहा गया। इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष शमशाद, सचिव मुकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जमील भाई, सामु भाई, अब्दुल कादिर एवं अन्य उपस्थित थे.
विधायक को किया सम्मानित
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के महतो पाड़ा रोड में विगत दिनों मिहिर महतो के घर से सात मंदिर (वैकुंठ धाम मंदिर) तक स्थानीय लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर विधायक ने खुद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता कर खुद अपनी उपस्थिति में कार्य शुरू करवाया। अब यहां के लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो गया है. आज क्षेत्र में पहुंचे विधायक श्री कालिंदी को स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।