उदित वाणी, जमशेदपुर: क्रीड़ा भारती जमशेदपुर द्वारा 8 और 9 फरवरी को टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रीड़ा भारती प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह निर्णय गुरुवार को गोलमुरी में क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता शिवशंकर सिंह ने की.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें
इस प्रतियोगिता में कुल 15 पुरुष और 13 महिला कबड्डी टीमों के भाग लेने की उम्मीद है. प्रतियोगिता में कोल्हान के तीनों जिलों के अलावा धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, खूंटी, गिरिडीह, चतरा, पलामू, लातेहार और गढ़वा जैसे जिलों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. सभी टीमें शुक्रवार को शहर पहुंच जाएंगी और प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू हो जाएंगी.
कबड्डी के क्वालिफाइड अधिकारियों की भूमिका
इस प्रतियोगिता में कुल 25 कबड्डी के क्वालिफाइड अधिकारियों द्वारा आयोजन में सहयोग प्रदान किया जाएगा. यह अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि प्रतियोगिता के नियमों का पालन सही तरीके से हो और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो.
बैठक में शामिल महत्वपूर्ण सदस्य
बैठक में क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर के मंत्री सुभाष कुमार, सह मंत्री अनूप कुमार सिंह, सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, भूपेंद्र यादव, गणेश जायसवाल, धन्नजय सिंह, लालबाबू, सुमित शर्मा और बबलू शर्मा सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. सभी ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता जाहिर की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।