उदित वाणी, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ज्योति सिंह हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतका के लिव-इन पार्टनर विजय मोहन सिंह (43 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शनिवार को इस संबंध में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ज्योति सिंह और विजय मोहन सिंह वर्ष 2019 से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 18 अप्रैल को दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसी दौरान गुस्से में आकर विजय ने घर में बागवानी के लिए रखे गैंता के नुकीले भाग से ज्योति के सिर पर तीन-चार बार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
जख्मी हालत में ज्योति सिंह को रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एसपी ऋषभ गर्ग के मुताबिक, विजय मोहन सिंह को शक था कि ज्योति किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी और उसे नजरअंदाज करने लगी थी. इसी शक और गुस्से में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और साक्ष्यों के आधार पर विजय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।