उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा गांधीनगर स्थित शीतला मंदिर श्री श्री ज्वारा नवरात्रि महोत्सव समिति एवं सीपी टोला स्थित श्री श्री सार्वजनिक शीतला माता चैत्र नवरात्रि ज्वारा महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, स्थानीय मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी व सीमा पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुआ आयोजन
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत मां शीतला की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना से हुई. अतिथियों ने नारियल फोड़कर और अगरबत्ती अर्पित कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. समिति की ओर से मंच पर उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया.
भजनों और नृत्यों से सजी भक्तिरस की शाम
कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों और नृत्य ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राधा-कृष्ण की रासलीला, शिव तांडव और काली माता पर आधारित प्रस्तुतियों ने विशेष आकर्षण बटोरा. दर्शकों ने तालियों की गूंज से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।