- तुलसी भवन बिष्टुपुर में तीन दिनी सिक्का प्रदर्शनी का शुभारंभ
उदित वाणी, जमशेदपुर: क्वायन कलेक्टर्स क्लब की ओर से शुक्रवार को तुलसी भवन बिष्टुपुर में सिक्का प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. 8 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उदघाटन टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) के नये एमडी रितुराज सिन्हा ने किया. दोपहर 12 बजे आयोजित उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि सिक्का प्रदर्शनी हमारे इतिहास और विरासत को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि ये सिक्के केवल मुद्रा नहीं है, बल्कि उस दौर के इतिहास के प्रमाण है. उन्होंने शहरवासियों के साथ विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे सिक्का प्रदर्शनी में आए और इन दुर्लभ सिक्कों के जरिए गुजरे वक्त को देखने का अनुभव करें.
इस साल की सिक्का प्रदर्शनी टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ.जमशेद जे इरानी की याद में हो रही है. डॉ.इरानी क्वायन क्लेक्टर्स क्लब के संरक्षक थे और उनके प्रयास से साकची में क्वायन म्यूजियम की स्थापना हुई थी. मौके पर क्लब के प्रेसीडेन्ट वीपी सिन्हा, जेनरल सेक्रेटरी पी बाबू राव, सेक्रेटरी कैलाश अग्रवाल मौजूद थे. प्रेसीडेन्ट वीपी सिन्हा ने बताया कि 28वीं प्राचीन दुर्लभ सिक्कों की राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी जैम क्वायन-2023 का आयोजन 6 से 8 जनवरी को तुलसी भवन बिष्टुपुर में हो रहा है. इस प्रदर्शनी में हर काल के सिक्के प्रदर्शित किए गए हैं. हर सिक्के अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं.इस तीन दिवसीय सिक्का प्रर्दशनी में क्लब के सदस्यों और स्कूली विद्यार्थियों के साथ देश भर के सिक्का प्रेमी भाग ले रहे हैं. प्राचीन देशी, विदेशी, मुगल कालीन और मध्य कालीन राजाओं के सिक्कों का प्रदर्शित किया गया है.
आज इंटर स्कूल क्विज
सिक्का प्रदर्शनी के दूसरे दिन का आकर्षण इंटर स्कूल क्विज होगा, जो दोपहर में आयोजित किया जाएगा. इसमें शहर के 10 स्कूलों की भागीदारी होगी. सारे सवाल दुर्लभ सिक्कों और डाक टिकट के बारे में पूछे जाएंगे. इस प्रदर्शनी में कोई फीस नहीं है. 7 जनवरी को प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम साढ़े सात बजे के बीच चलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।