उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित एमजीएम हॉस्पिटल के इमरजेंसी में शुक्रवार को इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना पाकर साकची थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और हंगामा करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया. आरोप था कि हंगामा करने वालों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ छेड़खानी भी की है. जानकारी के अनुसार मानगो के उलीडीह निवासी सुधीर गोप की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सुधीर नशे का आदी है, जिस करण उसका लीवर खराब हो चुका है. शुक्रवार को परिजन अस्पताल पहुंचे और जूनियर डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनसे दुर्व्यवहार करने लगे. सूचना पाकर अस्पताल के अधीक्षक अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे और जूनियर डॉक्टरों की शिकायत सुनकर उन्होंने तत्काल पुलिस को बुलाया और युवकों को हिरासत में ले लिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।