उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर का जुगसलाई क्षेत्र उन इलाकों में आता है जहां बिजली की समस्या कोई नयी बात नहीं है. इस समस्या से लोग वर्षों से लगातार जूझते आ रहे हैं. हालांकि, विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार अंडरग्राउंड केबलिंग, ट्रांसफर्मर की मरम्मत समेत व्यवस्था में सुधार को लेकर अन्य काम भी किये जा रहे हैं. इससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार भी शुरू हुआ है. बावजूद इसके जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड के वासियों की बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो इसके लिये विभाग की लापरवाही ही जिम्मेदार है. उन्होंने बताया कि गर्ल्स स्कूल रोड के करीब दो सौ परिवार एक बिजली ट्रांसफर्मर पर आश्रित हैं. इससे उनका काम भी चल जाता है, लेकिन सारी समस्या की जड़ पास ही स्थित एक कॉम्पलेक्स के लिये अलग से बिजली का कनेक्शन देने की व्यवस्था नहीं करना है.
बताते हैं कि उस कॉम्पलेक्स में 50 से अधिक फ्लैट और करीब एक सौ की संख्या में दुकान और गोदाम है. इसके अलावा कुछ फ्लैट निर्माणाधीन भी हैं. अब इसे विभागीय लापरवाही कहें या फ्लैट सोसायटी की उदासीनता, फ्लैट के लिये अलग से बिजली कनेक्शन की व्यवस्था नहीं होने की सजा आस-पास के लोगों को भुगतनी पड़ रही है. एक ही ट्रांसफर्मर पर क्षमता से काफी अधिक लोड होने की वजह से गर्ल्स स्कूल रोड में बार-बार लोड शेडिंग, लो वोल्टेज की समस्या, ट्रांसफर्मर में खराबी आना सामान्य समस्या बन गई है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गर्मी के इस मौसम में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लोग रात को ठीक ढ़ंग से सो नहीं पाते हैं. बिजली नहीं रहने से दिन में भी घर में आराम करना मुश्किल साबित होता है.
वहीं, बिजली की समस्या का सीधा प्रभाव पेयजलापूर्ति व्यवस्था पर भी पड़ रहा है. पानी आने पर भी बिजली नहीं रहने के कारण टंकी तक मोटर से पानी नहीं पहुंच पाता है. साथ ही इस तरह की परिस्थिति में पानी का मोटर सहित बिजली के अन्य उपकरणों का खराब होना भी आम हो गया है.
स्थानीय अमरदीप सिंह, इंद्रपाल सिंह समेत अन्य का कहना है कि इस समस्या की ओर पास-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर कई बार बिजली विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है. इसके बावजूद अब तक विभाग की ओर से समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. लोगों ने एकबार फिर समस्या के समाधान की मांग को लेकर विभाग के अधिकारियों से मिलने की बात कही है. बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।