उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां तीन शातिर चोरों को चोरी की पांच बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में जुगसलाई के एमई स्कूल रोड निवासी गौरव कुमार साहू (23), हरिकांत साहू (19) और बागबेड़ा बाबा कुटी के पास रहने वाला मोहित लाल (18) शामिल हैं.
जुगसलाई पुलिस के अनुसार, हरिकांत साहू पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है. इन तीनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
जमशेदपुर के एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर को बागबेड़ा निवासी संतोष कुमार रजक ने अपनी स्कूटी चोरी की शिकायत जुगसलाई थाना में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाटा चौक के पास तीन युवक एक काले रंग की स्कूटी के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं.
इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और बाटा चौक पर छापेमारी की गई. तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया. उनकी निशानदेही पर कुल पांच वाहन बरामद किए गए, जिनमें दो स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल शामिल हैं.
जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जुगसलाई पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरों के गिरोह पर बड़ी चोट पहुंची है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
जमशेदपुर पुलिस की इस सफलता की सराहना स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।