उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई पुलिस द्वारा सेना के जवान सूरज राय और उनके चचेरे भाई विजय राय को गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सेना की कड़ी आपत्ति के बाद अब यह मामला हाई-लेवल जांच के दायरे में आ गया है.
झारखंड पुलिस के डीजीपी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और डीआईजी को पूरे मामले की पड़ताल करने को कहा है. वहीं, खुद आईजी अखिलेश झा को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईजी अखिलेश झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बागबेड़ा पहुंचकर सूरज राय और विजय राय के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
करीब तीन घंटे की जांच के दौरान आईजी ने जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार समेत अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
हालांकि, मीडिया से बातचीत करने से आईजी ने साफ इनकार कर दिया. फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है, और पुलिस पर लगे आरोपों को लेकर उच्च अधिकारियों की नजर बनी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।