उदित वाणी, जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद् की ओर से समस्त नगरवासियों के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया गया. नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे अपना कचरा केवल नगर परिषद् की कचरा गाड़ी में ही डालें. यदि किसी कारणवश कचरा गाड़ी आपके क्षेत्र में नहीं पहुँची हो, तो आप तत्काल 18008899518 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस अभियान की शुरुआत नगर प्रबंधक स्नेहाश्री द्वारा जन-जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर की गई. इस अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद् के अधिकारीगण, अभियंता, सुपरवाइजऱ तथा आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर एवं सुपरवाइजऱ भी उपस्थित रहे. नगर परिषद् सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता दें और अपने शहर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने में सहयोग करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।