उदित वाणी जमशेदपुर : बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बुधवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलिट ग्रुप क्रिकेट का फाइनल मैच सेक्टर चार में स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में जमशेदपुर बनाम देवघर के बीच खेला गया। जमशेदपुर की टीम ने देवघर की टीम को 6 विकेट से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया .
देवघर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रनों का स्कोर बनाया. देवघर टीम की ओर से अभय सिंह ने नाबाद 52 एवं विक्रम सिंह ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से रिशु सिंह चौहान ने 43 रन देकर चार विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 198 रन 35.5 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से कुमार सुवर्ण ने नाबाद 80 एवं अंकित कुमार ने 52 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में देवघर की ओर से विक्रम सिंह ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए. मैच में शानदार नाबाद अर्धशतक के लिए जमशेदपुर के कुमार सुवर्ण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि जीएम (बोकारो स्टील प्लांट) ए के अविनाश एवं विशिष्ट अतिथि जेएससीए के संयुक्त सचिव पी एन सिंह ने विजेता उपविजेता एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. अतिथियों का स्वागत जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरविंद कुमार ने किया. जबकि संचालन संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह ने किया . मैच का संचालन धनबाद के अंपायर ओपी राय एवं मनोरंजन कांजीलाल ने किया. मौके पर मैच ऑब्जर्वर मनोज यादव, पूर्व रणजी खिलाड़ी चंचल दत्त गुप्ता , बीडीसीए के उपाध्यक्ष संजीव रंजन , संयुक्त सचिव अनिल कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।