उदित वाणी, जमशेदपुर: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC), जमशेदपुर के आउटरीच विभाग और पूर्वी सिंहभूम पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आज पुलिस लाइन परिसर में सर्वाइकल व स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम तथा व्यापक स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन KMC मणिपाल की पूर्व छात्रा व SSP पूर्वी सिंहभूम की धर्मपत्नी डॉ. आस्था रमन ने किया.
तनावपूर्ण सेवा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य पर विशेष फोकस
यह पहल विशेष रूप से उन स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई जो पुलिसकर्मियों जैसे उच्च तनावपूर्ण वातावरण में कार्यरत व्यक्तियों को प्रभावित करती हैं. सर्वाइकल और स्तन कैंसर जैसे रोकथाम योग्य रोगों पर इस कार्यक्रम ने विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया.
जागरूकता सत्र और स्क्रीनिंग में भारी भागीदारी
कार्यक्रम के जागरूकता सत्र में लगभग 100 पुलिसकर्मियों (महिला व पुरुष दोनों) ने भाग लिया. वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर से 230 से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हुआ, जिन्हें मुफ्त ऑन-साइट जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया. एमटीएमसी की बहुविषयक विशेषज्ञों की टीम ने इस शिविर का संचालन किया, जिसमें अनुभवी चिकित्सक, ऑप्टोमेट्रिस्ट, लैब तकनीशियन एवं सहायक स्टाफ सम्मिलित थे.
स्वस्थ जीवनशैली और कैंसर रोकथाम पर विशेषज्ञों का संवाद
सत्र में डॉ. ओजस्वी शंकर (एसोसिएट प्रोफेसर, MTMC) एवं डॉ. अरुणिमा वर्मा (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, टाटा मोटर्स अस्पताल) ने HPV टीकाकरण, नियमित स्क्रीनिंग पद्धतियाँ (पैप स्मीयर, VIA) और स्तन स्व-परीक्षण के महत्व पर विशेष बल दिया. संवादात्मक सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने व स्वास्थ्य संबंधी भ्रांतियाँ दूर करने का अवसर मिला.
व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण: रक्तचाप से लेकर हीमोग्लोबिन तक
MTMC द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में BP, BMI, यादृच्छिक ब्लड शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच की गई. स्क्रीनिंग के बाद प्रतिभागियों को उनकी रिपोर्ट के अनुरूप व्यक्तिगत स्वास्थ्य परामर्श दिया गया. संदिग्ध या जोखिमयुक्त मामलों को उन्नत जांच व उपचार हेतु अग्रसारित किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल (IPS) ने MTMC की इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान बताया. विशिष्ट अतिथि डॉ. विनीता सिंह (महाप्रबंधक, चिकित्सा सेवाएँ, TMH) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. SP सिटी कुमार शिव आशीष (IPS) ने जनसमुदाय में कैंसर जैसे रोगों की समय पर पहचान व रोकथाम के लिए व्यापक जानकारी के प्रचार की आवश्यकता पर बल दिया.
MTMC की प्रतिबद्धता: शिक्षा और सेवा का समन्वय
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) और टाटा स्टील लिमिटेड की सहयोगात्मक इकाई के रूप में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं हेतु सतत प्रयासरत है. यह संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित संकाय के साथ न केवल चिकित्सकीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करता है, बल्कि समाज की सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।