उदित वाणी, जमशेदपुर : छठ से पहले जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति शहर में 36 नदी घाटों की सपाई करेगा ताकि छट व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसी के तहत जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बारे में संजय कुमार ने बताया कि जेनेएसी के अंतर्गत 36 नदी घाट हैं, जहां नदी घाटों की साफ-सफाई, ड्रॉप गेट, रोशनी की समुचित व्यवस्था, रास्तों की स्लैग डाल कर समतल करना सहित अस्थाई घाटों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नदियों में डेंजर जोन स्थल को रस्सी और बैलून के माध्यम से चिन्हित किया जाएगा.
वहीं 22 गोताखोरों को भी नदी घाटों में तैनात की जाएगी महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी. पूरी व्यवस्था पर ड्रोन से निगरानी होगी. इन सभी व्यवस्था को संपादित करने के लिए सिटी मैनेजर और सिटी मिशन मैनेजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।