उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा एक बार फिर से शहर के अंदर सिटी बसों का संचालन करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जेएनएसी रूट चार्ट बना रहा है जिस रूट पर बसें चलायी जानी है.
जेएनएसी को नगर विकास विभाग ने सिटी बस संचालन को मंजूरी दे दी है. महीने के अंत तक बसों के रूट और रेट पर फैसला कर लिया जाएगा. 2010 में जमशेदपुर में जेएनएनयूआरएम (जवाहर लाल नेहरू अर्बन पुनरोत्थान मिशन) के तहत जमशेदपुर अक्षेस को 50 बसें दी गई थीं. कुछ माह तक चलने के बाद अक्षेस बसें नहीं चला पाई और सभी बसें सिदगोड़ा डिपो में रखरखाव के अभाव में खराब हो गई.
एमवीआई से मांगी गई बसो की जांच रिपोर्ट
एमवीआई को पत्र लिखकर बसों का जांच कर रिपोर्ट मांगी गई हैं, जिससे उन बसों को चलाया जा सके. जो खराब हो गई है, उसके बदले में सरकार से नयी बसों की मांग की जाएगी.
इसके अतिरिक्त नई बसों की खरीदारी के भी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार की जाएगी. सिटी बसों का संचालन करने के लिए जेएनएसी में परिवहन इकाई का भी गठन किया जाना है, जिससे बसों का स्वतंत्र तौर पर संचालन किया जा सके.
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बसों की संख्या और रूटों का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।