उदित वाणी, जमशेदपुर : शहर को ई-कचरा मुक्त बनाने के लिए ई-कचरा प्रबंधन कंपनी हुलाडेक रिसाइक्लिंग प्राइवेट लि. ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) के साथ गठबंधन किया है।
इस अवसर पर हुलाडेक रीसाइक्लिंग के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदन मल्ल ने कहा, ‘जमशेदपुर में विस्तार करना हमारे लिए फायदेमंद रहा है। हमने यहां अधिक जागरूक और पर्यावरण हितैषी लोगों को देखा, जो अपने ई-कचरे को निर्दिष्ट संग्रह बिंदुओं पर छोड़ने के लिए तैयार थे।’ जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) की सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप ने कहा, ई-कचरा प्रबंधन हमारे शहर में एक बड़ी चुनौती है। ई-अपशिष्ट को अलग से एकत्र करने और प्रभावी ढंग से ट्रीट करने के साथ-साथ इसे पारंपरिक लैंडफिल और खुले में जलाने से विरत करने के लिए, अनौपचारिक क्षेत्र को औपचारिक क्षेत्र के साथ एकीकृत करना आवश्यक है। इसमें हुलाडेक जिम्मेदार तरीके से शहर की मदद कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि, कंपनी ई-कचरा रीसाइक्लिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता सत्र आयोजित करता है। हुलाडेक ने जमशेदपुर में आवासीय परिसरों और क्लबों में संग्रह अभियान चलाकर ई-कचरा पुनर्चक्रण को जन-जन तक पहुंचाया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।