उदित वाणी, आदित्यपुर: औद्योगिक विकास के अग्रदूत जे.एन. टाटा की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ए.के. श्रीवास्तव ने टाटा स्टील वर्क्स गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
टाटा समूह के अधिकारियों से मुलाकात
इस दौरान उन्होंने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
सामाजिक और औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका
गौरतलब है कि ए.के. श्रीवास्तव पूर्व में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में वे जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष होने के साथ-साथ टाटा स्टील प्रबंध निदेशक की एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य भी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।