पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पार्टी सांसदों-विधायकों को जारी किया मुर्मू के पक्ष में वोट करने का निर्देश
उदित वाणी, रांची: राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को ही समर्थन करेगा. पार्टी द्वारा इस संबंध में स्पष्ट तौर पर घोषणा कर दी गई है. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने गुरूवार को पार्टी केे सभी सांसदों व विधायकों को पत्र जारी करेके राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के ही पक्ष में वोट करने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिया हैं.
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा सांसदों-विधायकों को जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड की पूर्व राज्यपाल व आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार है. देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर है, जब कोई आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होनेवाला है.
जिसको लेकर सम्यक विचारोपरांत पार्टी द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया गया है और पार्टी के सभी सांसदों-विधायकों को निर्देशित किया जाता है कि 18 जुलाई को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में ही मतदान करेंगे. ज्ञात हो कि गत 25 जून को झामुमो विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी.
जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में निर्णय लेने के लिए पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को अधिकृत किया गया था. वहीं राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को ही वोट करने के पार्टी के फैसले से झामुमो सांसद-विधायक उत्साहित हैं. पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि यह फैसला पार्टी की विचारधारा से मेल खाता है.
झामुमो के फैसले से कांग्रेस असहज, प्रभारी ने 16 को बुलायी बैठक
इधर राष्ट्रपति चुनाव में राज्य में झामुमो की सहयोगी पार्टी कांग्रेस झामुमो के फैसले से असहज हो गई है. जबकि कांग्रेस द्वारा झामुमो द्वारा मुर्मू के पक्ष में होने के कयासों को लेकर पूर्व में भी आपत्ति जतायी गई हैं और पार्टी द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट करने का निर्णय लिया गया है.
झामुमो द्वारा स्पष्ट फैसला लिए जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने फिर आनन-फानन में 16 जुलाई को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. बैठक को लेकर पांडेय 14 जुलाई की शाम को ही रांची आयेंगे. बैठक में सांसदों-विधायकों समेत पार्टी समन्वय समिति के सदस्यों को भी बुलाया गया हैं.
भाजपा ने झामुमो के निर्णय का किया स्वागत
वहीं झामुमो द्वारा भाजपा की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की विधिवत घोषणा कियेे जाने का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, कैन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि आदिवासी अस्मिता व गौरव को प्रतिष्ठित करने के लिए झामुमो द्वारा लिया गया फैसला देर से ही सही, द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा देशहित में है. उन्होंने कहा कि अगर यह निर्णय बिना विलम्ब पहले ही लिया जाता तो संपूर्ण देश में और अच्छा संदेश जाता.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए बैलेट पेपर समेत अन्य सामग्री पहुंची रांची
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ईसीआई द्वारा बैलेट पेपर समेत मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री झारखण्ड राज्य को उपलब्ध करा दी गई. उन निर्वाचन सामग्रियों को झारखण्ड राज्य के लिए प्राधिकृत पदाधिकारियों यथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी देवदास दत्ता, रामनिवास दास व संदीप कुमार द्वारा रिसीव करके स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।