उदित वाणी जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में जेएमएम कार्यालय को बंद कराने, इसमें तोड़फोड़ करने और कब्जा करने की धमकी का झामुमो नेता फिरोज खान को पता चला है। इस पर झामुमो नेता फिरोज खान शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत एसएसपी आफिस में की है। फिरोज खान ने एक ज्ञापन भी एसएसपी को सौंपा है। उनका कहना है कि कुछ लोग जेएमएम कार्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं। फिरोज खान ने बताया कि उनका जेएमएम कार्यालय धतकीडीह में स्ट्रेट माइल रोड पर रतन मेडिकल स्टोर के सामने हैं। वह 27 अगस्त को जब रात लगभग आठ बजे अपने कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस्ती में चर्चा है कि जेएमएम कार्यालय को कब्जा करना है। कार्यालय में ताला तोड़ कर कब्जा कर लेना है। फिरोज खान ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने रफीक नामक व्यक्ति से एक दुकान किराए पर ली थी। इस दुकान में ही वह पार्टी का झंडा आदि रखते थे। मगर, अब दुकानदार रफीक ने शायद ये दुकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। शायद वही व्यक्ति जेएमएम कार्यालय पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है। फिरोज खान ने एसएसपी से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।