उदित वाणी, जमशेदपुर: झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही राज्यव्यापी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के द्वितीय चरण में कल 7 नवबंर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर आगमन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम हार्दिक स्वागत करती है.
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए जिला समिति पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिला के सभी केंद्रीय समिति के सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारीयों, सदस्यों,सहित सभी प्रखंडों, नगर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों को जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में 7 नवंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम में आपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान करती है.
आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है और झामुमो कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और उत्साह से सीएम का स्वागत करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।