उदित वाणी, जमशेदपुर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित सिनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय झारखंड महिला टीम बेंगलुरु के लिए प्रस्थान की है। टीम बेंगलुरु में तीन अभ्यास मैच खेलने के बाद उक्त टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 15 जनवरी को पांडिचेरी जाएगी जहां अपना पहला मैच केरला से 18 जनवरी को खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली झारखंड टीम के महिला खिलाडियों एवं स्पोर्ट स्टाफ की सूची जारी कर दिया गया है
टीम एवं स्टाफ की सूची :
निहारिका (कप्तान) अश्विनी कुमारी (उपकप्तान), अनुजा पाटिल, शुभ लक्ष्मी, दिव्यानी प्रसाद, ऋतु कुमारी, आरती कुमारी, मोनिका मुर्मू, शांति कुमारी, ममता पासवान, सोनिया, रुमा कुमारी महतो, खुशबू कुमारी, प्रजकता, प्रिया कुमारी, मानसी सिंह, उमेश शेट्टी (कोच), सीमा सिंह (कोच), प्रमोद कुमार (ट्रेनर), पूजा दत्ता (फिजियो) एवं गुरुवारी हेम्बोरम ( टीम मैनेजर)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।