उदित वाणी,जमशेदपुर: झारखंड क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी मनिता के जमशेदपुर के पासपोर्ट केंद्र का दौरा किया. उन्होंने यहां आकर बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस में क्या व्यवस्था है, इसको देखा. इसके अलावा उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ बातचीत भी की. इसके बाद वे बिष्टुपुर थाना स्थित मल्टी परपज हॉल में कोल्हान के करीब 100 पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान पासपोर्ट को लेकर दस्तावेजों का होने वाले मिलान के बारे में जानकारी ली गयी. इसके तहत सारे पदाधिकारियों को बताया गया कि किस तरह वेरिफिकेशन करना है और क्या क्या सावधानियां बरतनी है. इसके अलावा निर्धारित अवधि के भीतर किस तरह आवेदन को करना है और किस तरह से लौटाना है, इसकी भी जानकारी दी गयी. सबको बोला गया है कि 15 दिनों में वेरिफिकेशन का काम कर लिया जाए। पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को और सरल कर दिया गया है, इस कारण इसको जल्द से जल्द पूरा किया जा सकता है. पुलिस वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है. इस मीटिंग में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के सारे पदाधिकारी मौजूद थे. यहां पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग के माध्यम से किस तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन सरल हो इसकी जानकारी दी गई. पुलिस वेरिफिकेशन को डिजिटलाइज करने के लिए प्रमंडल स्तरीय कार्यसाला का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व दुमका, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है. उन्होने कहा कि वर्तमान समय में पासपोर्ट लोगों की जरुरत है. सभी लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेंटर है. लोगों को समय पर पासपोर्ट प्राप्त हो इसके लिए विदेश मंत्रालय द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है.
जमशेदपुर पासपोर्ट सेंटर की क्षमता बढ़ायी जायेगी
जमशेदपुर के पासपोर्ट के अलावा चाईबासा समेत अन्य इलाकों में भी पासपोर्ट केंद्र संचालित हो रहा है. इसकी क्षमता को भी बढ़ाने पर विचार हो रहा है, जिसको लेकर पासपोर्ट पदाधिकारी ने संभावनाओं को भी तलाशा. जमशेदपुर पासपोर्ट ऑफिस में औसतन प्रति दिन 100 आवेदन प्राप्त होते है. आवेदन की दृष्टि से जमशेदपुर रांची के बाद दूसरा बड़ा सेंटर है. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिदिन 1500 पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने की क्षमता है. इसको और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. मनिता ने कहा कि लोगों के आवेदन करने के बाद एक माह में पासपोर्ट मिल जाए. इसके रियल टाइम पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य के सभी थानों को पासपोर्ट ऑफिस के सिस्टम से जोड़ा जा रहा है, ताकि पुलिस अधिकारी रियल टाइम में वेरिफिकेशन रिपोर्ट डिजिटल मोड में जमा कर सके. वर्तमान में औसनत आवेदन करने के बाद लोगों को एक माह में पासपोर्ट मिल जा रहा है. वहीं तत्काल केटेगरी में आवेदन करने पर एक सप्ताह में लोगों को पासपोर्ट मिल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।