उदित वाणी, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्तिथ कीनन स्टेडियम में 24 जनवरी से 27 जनवरी के बीच झारखंड बनाम कर्नाटक का आखरी लीग स्टेज का मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन झारखंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने केवल 64.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 164 रन ही बनाई।
झारखंड की ओर से सर्वाधिक कुमार कुशाग्र ने 106 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। कुमार सूरज और शाहबाज नदीम ने 22 रन अपने खाते में जोड़ा, कुमार देवबृत ने 18 रन, सौरभ तिवारी को पहले बॉल पर गौतम ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन चलता किया। कर्नाटक की ओर से गौतम ने 24 ओवरों में 5 मेडन और 61 रन देकर 4 विकेट हासिल किया, वही श्रेयस गोपाल ने 11.2 ओवरों में 4 मेडन और 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
झारखंड के टीम को कर्नाटक ने टी ब्रेक से पहले ऑल आउट कर दिया। कर्नाटक के पहले पारी में झारखंड को 2 सफलता मिल चुकी है। कर्नाटक अभी तक 27 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना चुकी है। कर्नाटक के बल्लेबाज समर्थ ने 67 बॉल पर 31 रन, मयंक अग्रवाल 26 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है, देवदत्त पदिक्काल अभी नाबाद 20 रन और एस जे निकिन जोस 25 बॉल पर 8 रन बना खेल रहे है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।