उदित वाणी,जमशेदपुर: झारखंड के वीर सपूत अग्निवीर अर्जुन महतो ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उनका बलिदान न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है. अर्जुन महतो की इस वीरगति ने पूरे राज्य को शोक में डाल दिया है.
सरकार की विशेष सहायता
झारखंड की अबुआ सरकार ने अर्जुन महतो के परिजनों के लिए विशेष अनुग्रह अनुदान का ऐलान किया है. परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही, उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री का संवेदनशील संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “झारखंडी माटी के सभी लोग सुरक्षित रहें, यह मेरी प्रार्थना है. हमारे सैनिक, जो देश की रक्षा में तत्पर हैं, उनके प्रति मेरा संपूर्ण समर्थन है. झारखंड के सपूत, जो कंधे से कंधा मिलाकर देश की रक्षा में डटे हैं, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.”
अग्निवीरों को मिले पूर्ण सैनिक का दर्जा
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की कि अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेवा देने वाले सभी जवानों को पूर्ण सैनिक का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हर सैनिक को समान सम्मान मिलना चाहिए.
झारखंड सरकार का उद्देश्य और संकल्प
सरकार का यह कदम न केवल शहीद के परिजनों को राहत देने वाला है, बल्कि झारखंड के अन्य सैनिकों के लिए एक प्रेरणा भी बनेगा. मुख्यमंत्री ने इस निर्णय को झारखंड की संवेदनशील और जागरूक सरकार का प्रतीक बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।