उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा, मेघगर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. करनडीह समेत मैं हिस्सों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई और जिससे गर्मी से राहत मिली.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शाम में सबसे अधिक बारिश बोकारो में दर्ज की गई, यहां 32.2 मिली बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया. रांची में 4.6 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 0.2, डालटनगंज में 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा सरायकेला में 6.5, गुमला में 2.5, लोहरदगा में 4.5, खूंटी में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मौसम का मिजाज 18 अप्रैल तक झारखंड के कई हिस्सों में बदला-बदला रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल को पिंक अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज के अलावा मध्य भाग के रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ में ओलावृष्टि होगी और मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलेगी. इसकी चपेट में पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा जैसे जिले भी रहेंगे. इसके बाद 16 से 18 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया गया, जिसके तहत राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलेगी और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।