उदित वाणी, रांची: केंद्रीय आलाकमान द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के अन्य प्रदेश पदाधिकारियों को 3 दिसंबर को दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ प्रदेश भाजपा नेताओं की बैठक होगी. बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा की जायेगी. बैठक में झारखंड में चुनाव प्रभारी बनाये गये शिवराज सिंह चौहान और सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल होंगे और दोनों नेताओं द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर रिपोर्ट भी सौपी जायेगी.
29, 30 नवं व 1 दिसं को भाजपा की कई अहम बैठकें
इधर पार्टी की हार की समीक्षा को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में 29 व 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को बड़ी बैठकें होंगी और अब विधायक दल के नेता का चयन केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा तय किया जायेगा. बताया गया है कि विधायक दल के नेता पद को लेकर बाबूलाल मरांडी और पार्टी के रांची के विधायक सीपी सिंह स्वाभाविक दावेदार हैं.
पार्टी द्वारा 29 नवंबर को प्रदेश भाजपा कोर कमिटी की बैठक की जायेगी. जबकि 30 नवंबर को पार्टी की कुल तीन बैठकें होंगी.
पहली बैठक पूर्वाहन 11 बजे से पार्टी के हारे हुए प्रत्याशियों के साथ होगी. जिसमें उनके हार के कारणों की समीक्षा की जायेगी. दूसरी बैठक अपराहन 3 बजे से होगी. जिसमें विधानसभा के प्रभारी उपस्थित रहेंगे. तीसरी बैठक शाम 7 बजे से होगी. जिसमें कोर कमेटी के साथ पार्टी के चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे.
इसके बाद 1 दिसंबर को पूर्वाहन 11 बजे से से सभी जिला अध्यक्षों तथा जिला व प्रमंडल प्रभारियों की बैठक होगी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान 30 नवंबर व 1 दिसंबर को पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी शामिल रहेंगे.
भाजपा की आगामी बैठकें:
29 नवंबर 2024
प्रदेश भाजपा कोर कमिटी की बैठक
समय: दिनभर
उद्देश्य: पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा और प्रदर्शन की समीक्षा.
नेतृत्व: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी.
30 नवंबर 2024
इस दिन पार्टी की कुल तीन बैठकें होंगी:
(i) पहली बैठक: हारे हुए प्रत्याशियों के साथ
समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे
उद्देश्य:
विधानसभा चुनाव में हार के कारणों का विश्लेषण.
प्रत्याशियों से फीडबैक लेना.
उपस्थित: सभी हारे हुए प्रत्याशी.
(ii) दूसरी बैठक: विधानसभा प्रभारियों के साथ
समय: अपराह्न 3:00 बजे
उद्देश्य:
विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति पर चर्चा.
भविष्य की रणनीति तैयार करना.
उपस्थित: विधानसभा प्रभारी.
(iii) तीसरी बैठक: कोर कमेटी और चुनाव समिति के साथ
समय: शाम 7:00 बजे
उद्देश्य:
समग्र समीक्षा.
कोर कमेटी और चुनाव समिति के समन्वय पर चर्चा.
उपस्थित:
कोर कमेटी के सदस्य.
चुनाव समिति के सदस्य.
1 दिसंबर 2024
सभी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक
समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे
उद्देश्य:
जिलास्तरीय और प्रमंडलीय कार्यों की समीक्षा.
संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय योजनाओं पर चर्चा.
उपस्थित:
सभी जिला अध्यक्ष.
जिला और प्रमंडल प्रभारी.
विशेष उपस्थिति
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सभी बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.
पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी 30 नवंबर और 1 दिसंबर की बैठकों में शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।