उदित वाणी जमशेदपुर : झारखंड और कर्नाटक के बीच कीनन में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी का आखिरी लीग स्टेज मैच के दूसरे दिन कर्नाटक की टीम 89.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 300 रन का स्कोर खड़ा किया। कर्नाटक की टीम ने 136 रनों का लीड हासिल किया। कर्नाटक की ओर से देवदत्त पदिक्कल ने 175 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली।
शुभम हेगड़े ने 35 और बी आर शर्त ने 60 का निजी स्कोर रहा। झारखंड के गेंदबाजों ने अपना जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए शाहबाज नदीम ने 36 ओवरों में 2 मेडन और 141 रन देकर 5 विकेट हासिल किया वोही अनुकूल रॉय ने भी 22.1 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।
झारखंड अपने दूसरे पारी में 28 ओवर में 2 विकेट खोकर 85 रन बनाया है। झारखंड के कुमार सूरज 34 और कुमार कुशाग्र 24 रन पर नाबाद खेल रहे है। कर्नाटक की और से कौशिक और गौतम ने 1-1 विकेट हासिल किया है।
शाहबाज नदीम का अंपायर के साथ बहस करना पड़ा महंगा, कटा आधा मैच फीस
झारखंड के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शाहबाज नदीम के द्वारा अंपायरों के साथ पहले दिन के मैच में अपील करने के समय डेंजर जोन में आने से अंपायर ने जब उनको कहा कि आप डेंजर जोन में आगए है तभी शाहबाज नदीम ने अंपायर के साथ बहस कर लिया, जिससे नदीम पर जुर्माना लगाते हुए नदीम के मैच फीस का आधा राशि जुर्माना के तौर पर काट लिया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।