उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का दौरा हुआ. इस दौरान वह रक्तदान शिविर में शामिल होने के लिए पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भी कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर पहुंचे. उनका स्वागत जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने प्रोटोकॉल के तहत अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया.
कांग्रेस कार्यालय में बैठक और मार्गदर्शन
प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य और प्रदेश प्रभारी के. राजू ने आह्वान किया है कि जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ सीधा संवाद स्थापित किया जाए. उनके विचारों को गंभीरता से सुना जाए और संगठन को जनहित में प्रभावी बनाने के लिए तेज़ी से कार्य किया जाए.
जनहित के कार्यों पर फोकस
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार कांग्रेस पार्टी के गठबंधन से चल रही है. कांग्रेस के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों से संबंधित जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से लागू करें. इसके साथ ही, उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि कोई पदाधिकारी जिला के बैठकों और कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
संगठन को सक्रिय बनाने का निर्देश
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और पार्टी के सभी विभागों को सक्रिय बनाने का काम करें. पंचायत स्तर से लेकर हर स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाए ताकि आगामी चुनावों में पार्टी अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सके.
उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं की लिस्ट
इस बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदीप कुमार बलमुचू, अशोक चौधरी, राकेश कुमार तिवारी, अजय सिंह, परविंदर सिंह, महेंद्र मिश्र, एल बी सिंह, प्रिंस सिंह, राज किशोर यादव, शफी अहमद खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, अवधेश सिंह, संजय सिंह आजाद, मो शब्बीर, लालबाबू, अन्तलाल, हरिहर प्रसाद, अतुल गुप्ता, ऊषा सिंह, नलिनी कुमारी, धीरज कुमार, त्रिनाथ, सन्नी सिंह, सचिन कुमार सिंह, सुशील घोष, निखिल कुमार, कुमार गौरव, अजय शर्मा, नवीन मिश्र, रंजीत सिंह, राजकुमार वर्मा, अरविंद कुमार, सेवादल रीता शर्मा, ज्योति मिश्र, सुभाष उपाध्याय, नरेश गौरा, गुरूपदो गोराई, रंजीत झा, धर्मा राव, अमित श्रीवास्तव, अशोक सिंह, गीता सिंह, राहुल गोस्वामी, अमरजीत नाथ मिश्र, जसवंत सिंह जस्सी और गुरदीप सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।