उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नई सरकार के गठन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. महासंघ के प्रांतीय सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर और जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को उनके समक्ष रखा है.
सेवानिवृति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने की मांग
महासंघ ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की घटती संख्या पर चिंता जताई है और राज्य सरकार से सेवानिवृति की आयु सीमा को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस कदम से सरकारी कामकाज में स्थिरता आएगी और अनुभवी कर्मचारियों का लाभ राज्य को मिल सकेगा.
महंगाई भत्ता शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध
महासंघ ने केंद्र सरकार के अनुरूप राज्य के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक जुलाई-2024 से देय महंगाई भत्ता की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने का भी आग्रह किया है. उनका मानना है कि महंगाई भत्ते की अदायगी से कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी.
क्रिसमस से पहले वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग
महासंघ ने आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन भुगतान क्रिसमस से पहले सुनिश्चित कराने का अनुरोध भी किया है. महासंघ का कहना है कि समय पर वेतन मिलने से त्योहार की खुशियां और बढ़ जाएंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।