उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड में होनेवाला नगर निकाय चुनाव टल गया है. इसको लेकर बुधवार को जनजातीय सलाहकार परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुल 11 एजेंडों पर चर्चा हुई.
प्रमुख रूप से पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में एकल पद आरक्षण को लेकर चर्चा हुई. कहा गया कि इस मामले में विधि परामर्श लिया जाएगा, क्योंकि अभी तक पंचायतों में पेसा कानून के तहत ही चुनाव हो रहे हैं.
पेसा कानून में कोई संशोधन नहीं किया गया है. बैठक में अधिकांश सदस्यों ने एकल पद पर एसटी का आरक्षण समाप्त करने का विरोध किया और इसको लेकर कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाकर केंद्र सरकार भेजने का सुझाव दिया है.
ऐसे में नगर निकाय चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. जिसके बाद चुनाव को टालने का निर्णय लिया गया. जब तक कानूनी परामर्श के बाद केंद्र सरकार के भजे जाने वाले प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं हो जाता है तब तक राज्य में नगर निकाय का चुनाव होना संभव प्रतीत नही होता
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।