उदित वाणी, जमशेदपुर: आगामी 13 अप्रैल को होने वाले झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसके लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 10 मार्च नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम दिन था. 15 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.
रांची, जमशेदपुर व धनबाद में सबसे अधिक मतदाता
झा्रखंड प्रातीय मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में कुल 5106 मतदाता हैं जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे. सबसे ज्यादा रांची में 947, जमशेदपुर में 931 और धनबाद में 713 मतदाता हैं. इन तीनों जिलों के मतदाता का मत निर्णायक साबित हो सकता है. इसके अलावा दुमका में 285, गिरीडीह में 314, चाईबासा में 233, घाटशिला में 117, सरायकेला में 180, बोकारों में 244, बेरमो में 114, गुमता में 54, खुंटी में 24, लोहरदगा में 21, सिमडेगा में 51, हजारीबाग में 183, रामगढ़ में 206, कोडरमा में 58, चतरा में 23, मधुपुर में 71, देवघर में 132, गोड्डा में 45, पाकुड़ में 25, जामताड़ा में 31, साहेबगंज में 32, डालटंनगंज 48 और लातेंहार में 24 मतदाता है. पूरे झारखंड में संगठन के 26 सांगठनिक जिले हैं.
सुरेश चंद्र अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 के अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव में सोमवार को अपना नामांकन मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के पास दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ पांच जिला अध्यक्षों का समर्थन पत्र लगाना था, जिसमें रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं कोडरमा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र जमा किया गया. इससे पहले सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ महाराजा अग्रसेन भवन में एकत्र हुए और वहां से पैदल मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय तक गए.
नामांकन के समय ए सदस्य रहे उपस्थित
ललित पोद्दार, अध्यक्ष रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मुकेश मित्तल, अध्यक्ष सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, विनोद जैन, महामंत्री, रांची जिला, प्रदीप मिश्रा, महामंत्री, सिंहभूम जिला, पवन शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, , पवन पोद्दार, प्रमोद सारस्वत, अशोक नरसरिया , रमन बोड़ा, राजकुमार मित्तल, अनिल अग्रवाल, निर्भय शंकर हरित, अनिल कुमार अग्रवाल, प्रकाश नरेेलिया, विद्याधर शर्मा, अंकित मोदी, व सज्जन पाडिय़ा
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।