उदित वाणी, जमशेदपुर: कीनन में झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के तीसरे दिन झारखंड ने अपने दूसरी पारी में 100.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 366 बानापाई, झारखंड के अपने पारी में विराट सिंह ने 63 रन, कुमार कुशाग्र 41 रन, सौरभ तिवारी ने 78 रनों की पारी खेला है।
छत्तीसगढ़ की और से रवि किरण ने 25 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट और वासुदेव बारेठ ने 23 ओवरों में 107 रन देकर 3 विकेट चटकाए। छत्तीसगढ़ के समक्ष झारखंड के बल्लेबाजों ने 357 का लक्ष्य रखा है। झारखंड ने 10 रन का लीड लिया हुआ था जिससे छत्तीसगढ़ को 357 रन बनाने से वो इस मैच को जीत सकती है।
अभी छत्तीसगढ़ ने अपने दूसरी पारी में 60 ओवरों में कुल 4 विकेट खोकर 139 रन बना पाई है। छत्तीसगढ़ के अमनदीप खरे 97 बॉल पर 40 रन पर नाबाद पारी खेल रहा है, मयंक वर्मा 10 रन के नाबाद पारी खेल रहे है। छत्तीसगढ़ को मैच जीतने के लिए अंतिम दिन में शेष 218 रनों बनाना होगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।