उदित वाणी, चांडिल: झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा के दौरान पेपर लीक की घटना के विरोध में शुक्रवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने चांडिल चौक बाजार के समीप एनएच-32 पर प्रदर्शन किया.
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ पर आक्रोश
एआईडीएसओ सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड में बार-बार हो रहे पेपर लीक की घटनाएं शिक्षा व्यवस्था की गंभीर विफलता को उजागर करती हैं. यह न केवल छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है, बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़ावा देने का एक जरिया बन गया है.
नियुक्ति परीक्षाओं से लेकर अकादमिक परीक्षाओं तक हेराफेरी
उन्होंने कहा कि चाहे शैक्षणिक परीक्षाएं हों या सरकारी नौकरियों की नियुक्ति परीक्षाएं, पेपर लीक और धांधली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यह समस्या एक गंभीर त्रासदी बन चुकी है, जिससे मेहनती छात्रों का हक मारा जा रहा है और शिक्षा प्रणाली पर अविश्वास बढ़ता जा रहा है.
प्रदर्शन में शामिल छात्र और पदाधिकारी
इस विरोध प्रदर्शन में जिला सचिव प्रभात कुमार महतो, कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक, कमेटी सदस्य राजा प्रमाणिक, समीर कुमार महतो, प्रकाश, पियाली, शकुंतला, रोहित, सुनील सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे. सभी ने सरकार से मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।